अयोध्या।
जनपद अयोध्या में आज समाजसेवी संस्थान द्वारा नव वर्ष के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश यादव द्वारा जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओं का अंगवस्त्र भेंट कर, माल्यार्पण करते हुए पेन एवं डायरी प्रदान कर विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश यादव ने समस्त पत्रकारों एवं देशवासियों को नव वर्ष 2026 के आगमन पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
समारोह में जनपद के पत्रकारों के साथ-साथ संभ्रांत नागरिक, समाजसेवी, प्रबुद्ध वर्ग एवं गणमान्य व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन पर समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवं सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।