अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने सभी पत्रकारों को नववर्ष पर पेन डायरी देकर किया सम्मानित सहभोज का विशाल आयोजन
Ayodhya:
अयोध्या जिले के कृष्णा पैलेस जैसे महंगे होटल में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन का पत्रकारों के साथ फिर साल के आखिरी दिन बैठक संपन्न हुई। यह बैठक केवल नाम की होती है इसमें कोई राजनीति नहीं होती है और पवन पांडे जी सभी मीडिया कर्मियों के साथ सहभोज करते हैं और बातचीत करते हैं यह परंपरा पवन पांडे कई सालों से निभा रहे हैं उनके देखने के बाद कई नेताओं ने इसको शुरू किया और बंद भी कर दिया।
पवन पांडे जी पिछले दो बार से लगातार अयोध्या विधानसभा का चुनाव मामूली मतों से हारते हैं फिर भी वह अपने कार्य से अलग ही पहचान बनाए रखना चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी में तेज नारायण पांडे का अपना एक अलग ही छवि है। जातिगत भावना से ऊपर उठकर वह सभी परेशान लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलने के लिए हमेशा आगे आते रहते हैं उनके सौम्यता, सज्जनता और बिना भेदभाव किए जाने वाले आचरण से उनके दलों में कुछ लोगों के निगाह में वह हमेशा चढ़े रहते हैं। क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के किचन टीम में तेज नारायण पांडे पवन माने जाते हैं यह भी एक जलन का कारण है कि कुछ समाजवादी पार्टी में उनका हजम नहीं कर पाते हैं क्योंकि सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनकी नजदीकी और उनके खास होने को वजह से वह लोग इन्हें नीचा नहीं कर पाते हैं।
आजकल सैकड़ो पत्रकारों के संग सह भोज करना बातचीत करना और इस दिन एक भी शब्द राजनीति न करना न बोलना यह एक अपने आप में अनूठी परंपरा मानी जाती है। सीनियर से लेकर जूनियर पत्रकार, छायाकार, सोशल मीडिया व new मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों से उनका अपना एक अलग ही रिश्ता होता है। पवन पांडे के साथ उनके अनुज पंकज पांडे भी कंधे से कंधा मिलाकर मीडिया कर्मियों के साथ हमेशा उठते बैठते रहते हैं।
होटल कृष्णा पैलेस में करीब 200 से अधिक pure जिला के पत्रकारों के साथ सह भोज और उन्हें नए साल की डायरी और बधाई देने के बाद पवन पांडे से जब कुछ लोगों ने पूछा कि कुछ कहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा आज के दिन कुछ नहीं आज के दिन सिर्फ साहब भोज बातचीत सुख दुख की बातें आज के दिन कोई राजनीतिक बातें नहीं।
आप सभी पत्रकार साथी आशीर्वाद बनाए रखें सभी को नववर्ष की मंगल कामनाएं...धन्यवाद