मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक

Update: 2025-12-30 06:53 GMT


स्थानीय खबर/ जनपद बस्ती

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मण्डल के अन्तर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की विभागवार समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाय। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नही की जायेंगी। उन्होने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त राज आयोग, पर्यटन, लोकनिर्माण, लोक शिकायत,यू.पी.सी.एल.डी.ए.एफ., कृषि एवं सहकारिता सहित संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा किया। उन्होने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नही पायी गयी है, उनके संबंध में संबंधित अधिकारी अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यो का सीधा संबंध आमजन के जीवन से है, इसलिए सभी अधिकारी फिल्ड में जाकर कार्यो का भौतिक सत्यापन करें। उन्होने यह भी कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रअतिशीघ्र पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाय।

उन्होने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है, आवश्यकतानुसार शासन स्तर पर विभागीय अधिकारी द्वारा पत्राचार अवश्य किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि इस योजना को शतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान का भी सहयोग लिया जाय।

उन्होने कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद वितरण से संबंधित कोई भी शिकायत न आने पायें। खाद वितरण में पारदर्शिता बनाये रखें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस मामलों के निस्तारण में बिना राग-द्वेष के सुस्पष्ट आख्या लगायें। अभिकथन के सापेक्ष पुष्टियुक्त साक्ष्य अवश्य संलग्न करें, जिससे शिकायतकर्ता को असंतुष्ट होने का मौका न मिलें।

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर शिवशरणप्पा जी.एन., संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, बलराम सिंह, जयकेश त्रिपाठी, उप प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर वीना तिवारी, अधिक्षण अभियन्ता नलकूप शिव कुमार वर्मा, सिंचाई के रमेश प्रसाद, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डा. अश्वनी कुमार, तीनों जिलों के सीएमओ, संयुक्त कृषि निदेशक रामबचन राम, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे!

Similar News