चंदौली : आम आदमी पार्टी का कोरोना संक्रमण से बचाव के बाबत स्वास्थ्य जांच कैम्प मिशन जारी...

Update: 2020-08-10 15:46 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

आम आदमी पार्टी चंदौली के द्वारा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के चंधासी वार्ड नंबर 12 कुशवाहा बस्ती में एक कैंप लगाकर के ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । इस कैंप में लगभग 60 लोगों की जांच हुई, तीन लोगों ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें अग्रिम जांच की सलाह दी गई।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी चंदौली के प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक नें कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मा अरविंद केजरीवाल जी व प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह जी के निर्देश पर आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच कर रही है। और जगह जगह कैंप लगाकर अक्सीजन लेवल तथा तापमान की जांच की जा रही है , साथ में सैनिटाइजर व मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। प्रभाकर वर्धन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंदौली घर घर जाकर भी आक्सीजन लेवल व टेम्परेचर चेक करेगी । प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंदौली कोरोना संकट में चंदौली के लोगों के साथ खडी है । डाक्टर दयाराम ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने व शोसल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूक करना भी हमारा उद्देश्य है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष कुमार पाठक "एडवोकेट", डाक्टर दयाराम, प्रवीण चौबे, प्रभाकर वर्धन सिंह उपस्थित रहे ।

Similar News