यूपी DGP प्रशांत कुमार की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर ठग मांग रहे रुपये, यूट्यूब चैनल भी बनाया; मुकदमा दर्ज

Update: 2024-12-31 08:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से जालसाजों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आइडी बनाकर जालसाजी की। ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को क्यूआर कोड भी भेज रहे हैं। मामला सामने आने के बाद दारोगा गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

दारोगा गुलाम हुसैन ने बताया कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है।

साइबर ठगों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई है। ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालसाजों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Similar News