100 प्रधानों के साथ BJP विधायक बृजभूषण राजपूत ने बीच सड़क मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को रोका फिर जमकर हुई बमचक

Update: 2026-01-30 11:55 GMT

चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच शुक्रवार को भारी विवाद हो गया है. खबर मिली है भाजपा विधायक ने करीब 100 ग्राम प्रधानों के साथ जल शक्ति मंत्री का रास्ता रोक लिया. विधायक बृजभूषण राजपूत अपनी विधानसभा में घरों तक पानी न पहुंचने, सड़कों की बदहाली और 'जल जीवन मिशन' के तहत खोदी गई सड़कों के मुद्दे को लेकर मंत्री से मिलने जा रहे थे.



विधायक का आरोप है कि गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है और सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक के समर्थकों और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. मौके पर काफी बवाल हुआ. 

भाजपा विधायक के समर्थकों की सीओ सदर, कोतवाल के साथ बहस भी हुई। बदहाल सड़कों को लेकर हो रही बहस देखते ही देखते ज्यादा बढ़ गई। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाजपा विधायक के समर्थकों को रोक रहे हैं।

मामला बढ़ने के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को साथ लेकर DM कार्यालय पहुंचे. ग्राम प्रधानों और विधायक की शिकायतों को सुनने के लिए डीएम कार्यालय में घंटों बैठक चली. विधायक का कहना था कि वह जनसमस्याओं को लेकर मंत्री के पास जा रहे थे, जहां समर्थकों और सुरक्षा घेरे के बीच झड़प से विवाद और अधिक बढ़ गया. 

Similar News