ऑपरेशन सिंदूर पर 25 घंटे, IT बिल पर 12 घंटे… संसद में चर्चा के लिए टाइम फिक्स
संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. आज यानी सोमवार को इसका पहला दिन था. मानसून सत्र के पहले दिन की प्रक्रिया शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित हो गई. राज्यसभा की भी कार्यवाही सही से शुरू नहीं हो सकी.
विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की भी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में इनकम टैक्स बिल 2025 पर सलेक्ट कमिटी की रिपोर्ट को पेश किया गया. इसके बाद फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन फिर विपक्ष दल के नेता हंगामा करने लगे इसके बाद फिर कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद राज्यसभा में बिल्स ऑफ लैडिंग बिल, 2025 पास किया गया.
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 25 घंटे चर्चा
संसद में अगले हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा होगी जबकि राज्य सभा में इस पर 9 घंटे चर्चा होगी. इसके अलावा लोकसभा में इनकम टैक्स बिल 2025 पर 12 घंटे चर्चा होगी. इंडियन पोस्ट बिल पर लोकसभा में 3 घंटे चर्चा होगी. नेशनल स्पोर्ट्स बिल पर 8 घंटे चर्चा होगी. मणिपुर बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी. इसके अलावा टीडीपी आपातकाल के 50 साल पर चर्चा की डिमांड कर रहा है. उधर, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल में बारिश और बाढ़ को लेकर चर्चा की मांग की है.
संसद भवन में PM मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक
उधर, सोमवार को संसद भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कई बिल के पेश और पास होने की संभावना है.
ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह कामयाब रहा- PM मोदी
संसद सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मानसून सत्र एक विजयोत्सव है. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह कामयाब हुए. आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले महंगाई दर डबल डिजिट में होती थी और आज सिर्फ़ 2 प्रतिशत ही रह गई है.