गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार,एसटीएफ और सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/सैयदराजा:जनपद चंदौली की सैयदराजा थाना पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे ₹50,000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी आज सुबह लगभग 2:15 बजे एनएच-2 स्थित भतीजा अंडरपास के पास की गई।गिरफ्तार अभियुक्त तौहीद पुत्र कासिम, निवासी अमहर, जेल रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुल्तानपुर (उम्र लगभग 39 वर्ष) के खिलाफ जनपद चंदौली में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण, तथा पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार की गई।
संपूर्ण ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय,
मुख्य आरक्षी प्रभाकर पाण्डेय, एसटीएफ
मुख्य आरक्षी गौरव सिंह, एसटीएफ
मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह शामिल रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बात दें कि चंदौली पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।