जब वर्दी बनी ब्रांड - पुलिस वाले निकले पोस्टर स्टार!

Update: 2025-07-21 10:21 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खाकीधारी अब न सिर्फ कानून की रखवाली कर रहे हैं, बल्कि बैनर पर “निवेदक” बनकर आयोजन भी करवा रहे हैं। जी हां, उत्तर प्रदेश पुलिस की फायर सेवा में तैनात दरोगा अमित कुमार राय और दीवान सुरेन्द्रनाथ यादव इन दिनों अपनी सेवा के साथ-साथ प्रचार सेवा में भी लगे हैं।

मुगलसराय क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान लगे एक बैनर में दोनों कर्मियों के नाम आयोजकों के रूप में चमक रहे हैं, वो भी बाकायदा सरकारी वर्दी में। ऊपर से 'निवेदक' भी वही हैं! अब सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक सवाल उठने लगे हैं—क्या अब वर्दी भी प्रचार में रंग जाएगी?

बैनर में स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल की फोटो भी ऐसी मुस्कुरा रही है, जैसे कह रही हो – "अब प्रशासन भी साथ है!"लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब खाकी सिर्फ कानून नहीं, पोस्टर भी संभालेगी? सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है – "अगर वर्दी में reel बनाना और खुद को निवेदक लिखना सही है, तो सरकारी सेवा की मर्यादा किस किताब में पढ़नी है?"

अब जब बवाल मचा, तो एसपी अनंत चंद्रशेखर को भी कहना पड़ा –यह आचरण पुलिस सेवा नियमावली के खिलाफ है। जांच की जा रही है, कार्रवाई होगी।

वाह! पहले फोटो, फिर रील, अब जांच।

सरकारी सेवा अब शायद “सरकारी सेल्फी” हो गई है।गौरतलब है कि ये दोनों कर्मचारी सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं। कहीं reel, कहीं post – वर्दी में फॉलोअर्स बढ़ाने का हुनर भी इन्हें बखूबी आता है।अब देखने वाली बात ये होगी कि कार्रवाई वर्दी के खिलाफ होती है या सिर्फ वायरल फोटो तक सीमित रह जाती है।

सवाल यही है – खाकी की गरिमा बचेगी या प्रचार की चकाचौंध में खो जाएगी?

Similar News