जिलाधिकारी ने किया बाबा सिद्धनाथ का रुद्राभिषेक, श्रद्धा, आस्था और भक्ति से गूंज उठा सिद्धनाथ धाम

Update: 2025-07-21 05:02 GMT


आनंद गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। श्रवण मास के पावन द्वितीय सोमवार को पाण्डवकालीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी ने इस पावन अवसर पर बाबा श्री सिद्धनाथ महादेव का रुद्राभिषेक कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। मंदिर परिसर शिव भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की गूंज से शिवमय हो उठा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी का परिवार भी उनके साथ उपस्थित रहा। पूजन उपरांत उनके पतिदेव ने सिद्धनाथ पीठाधीश्वर, वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन विधि मंदिर के आचार्य पंडित सिद्धार्थ पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई गई।

भोर से ही बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग गई थीं। "हर हर महादेव" के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान रहा। भक्तगण अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए शिव नाम के जाप में लीन रहे। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए मंदिर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए गए थे। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी से श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

इस विशेष अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी ने भक्तों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें श्रवण मास की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

श्रद्धा, भक्ति और प्रशासनिक सजगता का यह संगम सिद्धनाथ मंदिर परिसर में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता नजर आया।

Similar News