चंदौली में मालिनी अवस्थी ने सावन की बिखेरी छठा,समापन पर सुप्रसिद्ध गायिका के कजरी गीतों पर झूमे लोग

Update: 2025-07-21 12:15 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध नौगढ़ के राजदरी में रविवार को भारतीय लोक संस्कृति की परंपरा जीवंत हुई। सुप्रसिद्ध लोकगायिका व पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने कजरी गीतों की प्रस्तुति से सभी को सावन के रंग से सराबोर कर दिया। श्रोता जमकर झूमे। लोक संगीत की इस पाठशाला में जुटे स्कूली छात्र-छात्राएं, पुरुष व महिलाओं ने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। दोपहर बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम ने देर शाम विराम लिया।

मौका था रिमझिम बरसे बदरिया कजरी की समधुर परंपरा को समर्पित चार दिवसीय कार्यशाला के समापन का। नौगढ़ क्षेत्र स्थित राजदरी रिसार्ट में बीते 17 जुलाई से सोनचिरैया लोक संगीत उत्थान समिति की ओर से लखनऊ स्थित भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय व नार्दन कोलफील्डस के सहयोग से यह कार्यशाला आयोजित हुई। वर्कशाप में यूपी, एमपी, दिल्ली, चंडीगढ़ व कोलकाता से स्कूली छात्र-छात्राओं, पुरुष व शादीशुदा महिलाओं सहित कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान इन्हें लोकसंगीत की बारिकियों के साथ ही इस विधा में पारंगत होने के गुर सीखाए गए।

प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कार्यशाला का संचालन किया। अंतिम दिन समापन अवसर पर उन्होंने अपने गले की अद्भुत छठा बिखेरी। इमसें उन्होंने एक के बाद एक कर्णप्रिय कजरी गीत सुनाए, जिसे सुनकर सभी सावनी फूहार में भीगते नजर आए। इस दौरान कार्यशाला में भाग लेने वाली कई प्रतिभागी महिलाओं व पुरुषों ने उनका साथ दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित जिले के पुलिस व प्रशासन व वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News