सोनबरसा कांड: हटाए गए बिजली निगम के एक्सईएन, हाईटेंशन लाइन से गई थी तीन जानें- विधायक ने भी की थी शिकायत

Update: 2025-01-04 05:44 GMT

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधन निदेशक ने शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता हर्ष राज रस्तोगी का स्थानांतरण कर दिया है। इनकी जगह विद्युत परीक्षण खंड, महाराजगंज के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह को विद्युत वितरण खंड प्रथम में तैनाती दी है। माना जा रहा है कि विधायक की शिकायत और सोनबरसा में करंट से तीन मौत मामले में कार्रवाई की गई है।

हाल ही में चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद ने अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को एक्सईएन के नाम से पत्र लिखकर शिकायत की थी और इनके तबादले के लिए लिखा था। विधायक के मुताबिक विद्युत वितरण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता हर्ष राज रस्तोगी द्वारा क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सरकार की तरफ से किसानी और खेती पर अलग-अलग माध्यम से किसानों को बेहतर और सरल तरीके से बिजली और अन्य जरूर चीजों की आपूर्ति करवाई जा रही है। इसी बीच खंड के सोनबरसा में हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरने से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। दो सदस्यीय जांच कमेटी टीम की ओर से रिपोर्ट भेजी गई थी।

ये कार्रवाई विधायक चौरीचौरा सरवन निषाद की शिकायत और तीन मौतों से जोड़कर माना जा रहा है। विधायक सरवन निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार किसानों और जरूरतमंदों के साथ अधिकारी सामंजस्य बनाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दें, निर्देशित करते रहते हैं। इसी का नतीजा है कि शिकायत सामने आने पर प्रबंधन निदेशक की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। अधिकारियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।

Similar News