गाजीपुर : दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की माैत, दो घायल, हालत गंभीर; मचा कोहराम

Update: 2025-01-04 02:41 GMT

गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पूर्वांचल सहकारी कताई मिल के समीप बड़ौरा चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम कासिमाबाद-मऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मृतक कासिमाबाद थाने क्षेत्र के ही निवासी हैं। सनेहुवा गांव निवासी शक्ति गुप्ता (25) अपने गांव के ही दिनेश राजभर (40) के साथ कासिमबाद से घर की तरफ जा रहा था। जबकि समरजीत गांव निवासी पंकज गुप्ता (26) गंगौली निवासी एडीशन (16) और सकरपुर कला निवासी अमित राय (26) के साथ मऊ से आ रहा था।

रात सात बजे पूर्वांचल सहकारी कताई मिल के पास बड़ौरा चट्टी पर पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। रफ्तार अधिक होने के कारण शक्ति, दिनेश और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। एडीशन और अमित गंभीर रुप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी होने पर सीओ कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर शव को मॉर्च्युरी में भेजवा दिया। बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया है। मृतकों में दो एक ही गांव के रहने वाले हैं।

Similar News