एसडीएम ने लेखपालों की बैठक लेकर दिए निर्देश

Update: 2025-01-03 14:19 GMT


बिलारी। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस बीच लंबित पत्रावलियों में आख्या शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

शुक्रवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह व तहसीलदार सुदीप तिवारी ने बैठक लेकर लेखपालों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय में लंबित पत्रावलियों में कुरों और पैमाइश की लंबित आख्या शीघ्र प्रेषित की जाए ताकि पत्रावलियों का अदालतों में शीघ्र निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को प्रेरित करके ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री बनवाएं ताकि किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें, फार्मर रजिस्ट्री बनने के बाद ही किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त मिल सकेगी, इसके अलावा सरकार की अनेकों योजनाओं के लाभ मिलेंगे। अंश निर्धारण के समय होने वाली गलतियों के सुधार के लिए राजस्व परिषद द्वारा जो पोर्टल बनाया गया।उस पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भीषण ठंड को देखते हुए अलाव और रैन बसेरे को लेकर भी समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सभी हल्कों के लेखपाल, कानूनगो,नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे। ,

वारिस पाशा

Similar News