बिलारी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उच्च अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर नव वर्ष की बधाई दी गई।
शिक्षक संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देना उनके सकारात्मक संबंधों और समन्वय को मजबूत करने का संकेत है। यह कदम न केवल उनके परस्पर संवाद को बढ़ावा देता है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार और नई योजनाओं पर चर्चा का अवसर भी प्रदान करता है।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री बुद्ध प्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार व वित्त एवं लेखाधिकारी सुश्री रूबी सिंह से मिलकर नव वर्ष की बधाई दी व शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में डॉ नीरज शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ कपिल सिरोही, प्रदीप कुमार शर्मा, सुरजीत यादव, वीर सिंह, अरुण कुमार, त्रिवेंद्र कुमार, सुख स्वरूप गुप्ता, नरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। वारिस पाशा