मुंबई के युवाओं में नई ऊर्जा, लोढ़ा हमारा के संस्कारों की झलक

Update: 2025-01-01 09:05 GMT

मुंबई- 

जहां मुंबई के अधिकांश युवा अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और पार्टी के शोर में डूबे हुए थे, वहीं लोढ़ा हमारा में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां के निवासियों, विशेषकर युवाओं, ने नए वर्ष को भक्ति और संस्कारों के साथ मनाने का नया संदेश दिया।

लोढ़ा हमारा के निवासियों ने अंग्रेजी नववर्ष को सनातन धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से हुई, जिसके माध्यम से निवासियों ने नववर्ष का स्वागत किया। इसके बाद भगवान से प्रार्थना की गई कि सभी स्वस्थ रहें और लक्ष्मी माता की कृपा हर घर पर बनी रहे।

प्रकाश पांडे जी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में हनुमान चालीसा समिति और गौ सेवा समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित करने के लिए सभी ने मिलकर मेहनत की। विशेष रूप से खेतान भाई साहब का प्रयास सराहनीय रहा, जिन्होंने लोगों को आपस में जोड़ा और सभी सनातनी भाइयों को एक साथ मिलकर नववर्ष मनाने का अवसर प्रदान किया।

सनातन परिवार इंडिया के संस्थापक सदस्य अजय मिश्रा जी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति लगाव बढ़ता है। उन्होंने हनुमान चालीसा समिति और इसके सदस्यों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए धन्यवाद दिया।

इस अनोखे आयोजन में बच्चों को विशेष रूप से शामिल किया गया, ताकि वे सनातन धर्म के संस्कारों और परंपराओं को समझें और अपनाएं। इस पहल का उद्देश्य था, आधुनिकता के साथ-साथ हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को जीवित रखना।

कार्यक्रम के दौरान निवासियों ने यह संदेश दिया कि अंग्रेजी नववर्ष को अपनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसे हमारे धर्म और संस्कृति के साथ जोड़कर मनाना अधिक सार्थक और प्रेरणादायक हो सकता है।

लोढ़ा हमारा के इस अनोखे आयोजन ने यह साबित किया कि परंपराओं और आधुनिकता का मेल कैसे किया जा सकता है। यह पहल अन्य समाजों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।

Similar News