मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति चौकी के पास गोकशी के आरोप में पकड़े गए शाहेदीन की लोगों द्वारा पिटाई के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। रविवार देर रात मंडी समिति परिसर में कुछ लोग छुट्टा गोवंशीय पशु को अंधेरे में ले जाकर गोकशी की कोशिश कर रहे थे।
सूचना पर पहुंचे लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान तीन आरोपी भागने में सफल हो गए, जबकि शाहेदीन नामक आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीट दिया। पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल शाहेदीन को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शाहेदीन और उसके साथियों के खिलाफ गोकशी के आरोप में केस दर्ज किया गया था। मौत की जानकारी के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है, और क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।