"होली मिलन और कविसम्मेलन संपन्न"
आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच(पयागपुर) ।होली के अवसर पर स्थानीय रामालय गेस्ट हाउस में होली मिलन और कविसम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। कविसम्मेलन कीअध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने और संचालन प्रसिद्ध गीतकार देशराज सिंह मधुसूदन ने किया।
होली मिलन कार्यक्रम के साथ ही पुरोहित परमेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा आगामी वर्ष का वर्ष फल और राशिफल पढ़कर उपस्थित जन समूह को सुनाया गया।
कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध क्षेत्रीय कवि महेश्वर बख्श सिंह द्वारा हास्य कविता "तू पढय से अच्छा घरे रहेव चाहे खटिया पर परे रहेव"पढ़कर दर्शकों को खूब हंसाया। कभी बी पी वत्स और नीरज शुक्ला द्वारा आधुनिक राजनीति पर व्यंग बाण छोड़े गए। संचालक कवि देशराज सिंह मधुसूदन द्वारा" प्रेम का नीर बरसाऊ, मैं घनानंद हो जाऊं। समाहित हो सबक इतना, मैं ब्रह्मानंद हो जाऊं। यह भारत देश जिनके नस में दौड़े, लहू बनके ।मां भारती का बेटा हूं विवेकानंद हो जाऊं"पढ़े जाने पर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी।कवि रवि मोहन शुक्ल डा दीना नाथ मिश्र ने भी गंभीर रचनाएं पढ़ी।मुख्य अतिथि विधायक श्री त्रिपाठी द्वारा विधान सभा और जनपद वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि आपसी कलुषता भी होली के रंगों के साथ बह जाती है और होली हमे भाईचारे का संदेश देती है।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी,मयंक त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी,जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह और विधान सभा प्रभारी डा महेंद्र पाठक,वरिष्ठ समाज सेवी हरी ओम रस्तोगी,मंडल अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ल,मुन्ना शुक्ला और संतोष गुप्ता सहित तमाम क्षेत्रीय लोग ,समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।