अक्षय तृतीया पर चन्दौली में रोके गए चार बाल विवाह:चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सूचना पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, बालिकाएं सुरक्षित
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली:अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जहां एक ओर पूरे देश में वैवाहिक कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं दूसरी ओर जनपद चन्दौली में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए चार बाल विवाहों को समय रहते रोक दिया। यह कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई।
उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती दिव्या ओझा और जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन और एस.जे.पी.यू. (S.J.P.U.) टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत चार नाबालिग बालिकाओं के विवाह को रोका गया।जिसमें शिम्पी कुमारी, उम्र लगभग 16 वर्ष, निवासी – गोराइपुर, थाना – भभुआ, जनपद – कैमूर (बिहार)। उक्त बालिका की शादी चन्दौली के सैयदराजा क्षेत्र स्थित गायत्री शक्तिपीठ में करवाई जा रही थी। टीम के पहुंचते ही विवाह की प्रक्रिया को तत्काल रोका गया,टोनी, उम्र लगभग 15 वर्ष, पुत्री गणेश बनवासी, निवासी – चुप्पेपुर, थाना – चकिया, जनपद – चन्दौली। बालिका की अल्पायु को देखते हुए विवाह को रद्द कराया गया और परिजनों को चेतावनी दी गई,इन्दु, पुत्री दिलीप, निवासी – प्रीतपुर, थाना – चकिया। आधार कार्ड में आयु 22 वर्ष दर्शायी गई है, लेकिन प्रशासन ने साफ किया कि जब तक अन्य प्रमाणिक दस्तावेज़ों से पुष्टि नहीं होती, तब तक विवाह की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं मंशा पाण्डेय, पुत्री बद्री पाण्डेय, निवासी – छत्रपुरा, थाना – सैयदराजा। नाबालिग होने की सूचना मिलने पर बालिका को तत्काल चाइल्ड लाइन कार्यालय, चन्दौली में सुरक्षित रखा गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।उक्त सभी मामलों में स्थानीय पुलिस थानों के थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी चकिया, बाल संरक्षण अधिकारी, एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीमों ने आपसी समन्वय से त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाह स्थलों पर पहुंचकर विवाह को रोका और बालिकाओं को सुरक्षित किया।
उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने आम जनमानस से अपील की है कि बाल विवाह एक अपराध है और समाज पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को बाल विवाह की सूचना प्राप्त हो तो वह तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करें। बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।