रामपुर (उत्तर प्रदेश): जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मस्जिद परिसर में महिला के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी मौलाना के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद हथियार और मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।
रामपुर पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान कुछ धर्म परिवर्तन से संबंधित तथ्य भी सामने आए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह पहलू बेहद संवेदनशील है और इसकी गहन जांच की जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने धार्मिक गतिविधियों और आस्था के नाम पर उसका शोषण किया। महिला की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद मोबाइल और हथियारों की जांच जारी है। धर्म परिवर्तन से जुड़े पहलुओं की भी तहकीकात होगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
घटना के सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग मस्जिद परिसर में हुए इस कृत्य को धर्म और समाज के साथ विश्वासघात मान रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, उसके संपर्कों और मोबाइल में मिले डेटा के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह मामला संगठित अपराध या बड़े नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।