मुरादाबाद: बैंड से हटाएं हिंदू देवी-देवताओं के नाम, मुस्लिम बैंड वालों को मिला फरमान

Update: 2025-08-21 08:18 GMT

मुरादाबाद में ढाबों और रेस्तरां के बाद अब मुस्लिमों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंडबाजे चलाने पर आपत्ति जताई गई है. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, जिसके बाद जिला पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पुलिस ने बैंडबाजा संचालकों को बुलाया और मुस्लिम संचालकों को निर्देश दिया कि वे अपने बैंड के नाम बदल लें. सभी संचालकों ने नाम बदलने का आश्वासन दिया है.

पाकबड़ा के निवासी वकील शेबी शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी. इसमें उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोग बैंडबाजे का व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन वो हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंड का संचालन कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. उन्होंने तत्काल इन नामों को हटाने की मांग की थी. शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

शर्मा बैंड के पार्टनर ने क्या बताया?

बैंड कंपनी चलाने वाले अकील ने बताया कि उनकी बैंड कंपनी का नाम शर्मा बैंड है. उन्होंने बताया कि किसी ने हमारे बैंड के नाम पर प्रर्थना पत्र दिया है कि हम मुस्लिम होकर हिंदू के नाम से बैंड चलाते हैं. मेरे पार्टनर का नाम वेद प्रकाश शर्मा है. वो और मैं दोनों ही इस बैंड कंपनी का संचालन करते हैं. ये शर्मा बैंड के नाम से है और 25 सालों से चल रहा है. शिकायतकर्ता को ये पता नहीं है कि वेद प्रकाश शर्मा मेरे पार्टनर हैं.

उन्होंने बताया कि हम एसपी सीटी के ऑफिस गए थे. हमने शिकयत पत्र देखा. एसपी साहब ने कहा कि इस मामले को हम देख लेंगे. वहीं मास्टर रज्जन ने कहा कि किसी वकील ने शिकायत की है. हम लोगों को एसपी सिटी साहब ने हम बैंड वालों को बुलाया था. हम सात-आठ लोग गए थे. शर्मा बैंड के ऑनर वेद प्रकाश शर्मा हैं. अकील उनके साथ पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं.

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने क्या बताया?

इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बैंडबाजा संचालक द्वारा देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल करने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी. इस मामले में सभी को बुलाया गया. सभी को देवी-देवताओं के नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी ने नाम हटा लेने की बात भी कही है.

Similar News