मुगलसराय से चुपचाप गुज़रे मोहन भागवत: नेताओं से दूरी, समर्थकों को भी रोका, छावनी में तब्दील रहा डीडीयू जंक्शन...
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन से होकर गुज़रे। वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे संघमित्रा एक्सप्रेस से आगे की यात्रा पर निकले। लेकिन उनका यह दौरा जितना अहम था, उतना ही सादगी और गोपनीयता से भरा रहा।
भागवत के आगमन से पहले स्टेशन और आसपास का इलाका सुरक्षा के घेरे में आ गया। पुलिस, पीएसी, जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती के साथ पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया। एसडीएम और सीओ खुद निगरानी में जुटे रहे।
संघ प्रमुख निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट पहले स्टेशन पहुंच गए और प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर स्थित वीवीआईपी प्रतीक्षालय में रुके। इस दौरान जिले के बीजेपी नेता, जिलाध्यक्ष और संघ के कुछ सदस्य उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। वे बाहर इंतज़ार करते रहे, लेकिन भागवत ने किसी से मुलाकात नहीं की।
जब वह अपने कोच की ओर बढ़े, तो समर्थकों ने जोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी। लेकिन उन्होंने केवल एक इशारे में सबको शांत करा दिया। न कोई भाषण, न कोई मुलाकात — बस हल्की मुस्कान के साथ अभिवादन कर वे कोच में चढ़ गए। उनके रवाना होते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
भागवत की यह यात्रा संकेत देती है कि संघ प्रमुख संगठनात्मक प्राथमिकताओं के साथ सादगीपूर्ण और अनुशासित शैली में काम करते हैं — बिना किसी राजनीतिक प्रदर्शन के।