महिलाओं के लिए प्रेरक रही आजीविका विकास कार्यशाला

Update: 2026-01-11 11:35 GMT


सक्षम भारत पुरस्कार–2026 से 35 विशिष्ट हस्तियां सम्मानित

लखनऊ, 11 जनवरी।

लेट्स गिव होप फाउंडेशन की ओर से गोमतीनगर स्थित संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में हुनरमंद एवं प्रेरक प्रोफेशनल्स को सक्षम भारत पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए आजीविका विकास एवं कौशल उन्नयन विषयक प्रेरणादायी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जरी-जरदोजी एवं चिकनकारी विशेषज्ञ तोशानी, मेकअप आर्टिस्ट मंजरी जायसवाल, ग्राफिक व वीडियो एडिटर रितु पांडे, फोटोग्राफर शुभांगी मौर्य तथा नवाचारी शेफ अनिता शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार महिलाएं अपने हुनर को पहचानकर उसे व्यवसाय में बदल सकती हैं और घर से ही आत्मनिर्भर बन सकती हैं। साथ ही व्यावहारिक व्यावसायिक गुर भी दिए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत मानसी शर्मा और प्रियांशी की गणेश वंदना से हुई। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष मौर्या ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में सक्षम स्किल सेंटर स्थापित कर मध्यम एवं निम्न वर्ग की महिलाओं व युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर शिक्षाविद् मंजू सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. पूजा कानोडिया, कथक नृत्यांगना ईशा-मीशा रतन, गायिका-गीतकार संजोली पांडे, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एकता चौधरी, समाजसेवी डॉ. आशा सिंह, व्यवसायी अर्चना मिश्रा, पब्लिक स्पीकिंग विशेषज्ञ कविता चौबे, कंपनी सेक्रेटरी प्रीति शर्मा, शिक्षिका डॉ. आफिया बानो सहित 35 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के दौरान महिलाओं ने सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में संस्था की गतिविधियों पर आधारित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों ने इसे प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सत्र बताया।

Similar News