पीलीभीत में दो बच्चियों से हैवानियत, दो संप्रदायों का मामला होने पर अलर्ट पर पुलिस; केस दर्ज
पीलीभीत। दुकान पर गईं पांच और छह वर्षीय बहनों से दुकानदार ने हैवानियत की। उसने दोनों बच्चियों को जबरन दुकान में बैठा लिया। उन्होंने बचकर भगाना चाहा तो आरोपित ने धमकाया। दोनों मासूम सहम गईं तो आरोपित ने जननांगों को चोट पहुंचाई। उन्हें रक्तस्राव होने लगा, तब आरोपित वहां से भागा।
गुरुवार को बच्चियों के पिता की तहरीर पर आरोपित जलालुद्दीन के विरुद्ध पाक्सो, दुष्कर्म व धमकाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई। दो संप्रदायों का प्रकरण होने से क्षेत्र में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। देर शाम तक आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही थी। अनुसूचित जाति की दोनों बहनें बुधवार को जलालुद्दीन की दुकान पर ब्लेड लेने गईं थीं।
दुकान में बच्ची से की हैवानियत
बच्चियों के पिता के अनुसार, जलालुद्दीन ने दोनों को डराकर दुकान में बैठा लिया था, उनसे हैवानियत की। उन्हें रक्तस्राव होने पर आरोपित दुकान से भागा, तब बच्चियां अपने घर पहुंचीं। उन्हें सहमा देखकर मां ने कारण पूछा तब घटनाक्रम के बारे में जानकारी हुई।
आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी
उन्होंने बताया कि शिकायत करने पहुंचे जलालुद्दीन के घर पहुंचे तो उसने अपशब्द कहे। थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी गांव में हनक है, इस डर से बुधवार को थाने नहीं गया। गुरुवार को कुछ लोगों ने साहस दिया, तब दोपहर को पूरनपुर थाने में शिकायत की।
आरोपित फरार
सीओ प्रगति चौहान ने बताया कि थाने में पीड़ित परिवार से बातचीत की थी। आरोपित जलालुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था। उनका उपचार भी कराया जा रहा है। पूरनपुर के थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने की भनक पर आरोपित फरार हो गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।