चंदौली में करणी सेना के खिलाफ समाजवादी पार्टी का उग्र प्रदर्शन, राजसभा सांसद पर हमले को लेकर फूटा गुस्सा
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में आज राजनीतिक तापमान उस वक़्त चढ़ गया जब समाजवादी पार्टी ने करणी सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, विधायक और पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। यह प्रदर्शन राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में किया गया।
धरने की अगुवाई कर रहे सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने करणी सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक सांसद पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र और दलित समाज की आवाज़ पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में ऐसी ताकतें सिर उठा रही हैं, जो संविधान और सामाजिक सौहार्द्र को खत्म करना चाहती हैं।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह हमला भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि हमले के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि रामजी लाल सुमन जैसे वरिष्ठ और सम्मानित सांसद पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा और बहुजन समाज पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने करणी सेना पर कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।धरना स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। ‘दलितों पर हमला बंद करो’, ‘सामाजिक न्याय की आवाज दबने नहीं देंगे’, जैसे नारों से पूरा चंदौली जिला मुख्यालय गूंज उठा।