छंटनी के विरोध में आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों ने मई दिवस पर निकाली बाइक रैली

Update: 2025-05-02 01:54 GMT

अयोध्या।. छंटनी के विरोध में आंदोलन कर रहे पावर कार्पोरेशन के आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों ने मई दिवस पर बाइक रैली निकाल कर हुंकार भरी। आन्दोलित कर्मियों ने गुरुवार को सीधी चेतावनी दी है यदि छंटनी की गई तो जिले भर में बड़े पैमाने पर संकट उत्पन्न हो सकता है। इसी के साथ मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय पर अनवरत विरोध सभा एवं धरना जारी रखा है।

विघुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे आऊट सोर्सिंग कर्मी गुरुवार को सड़क पर उतर आए। छंटनी, दो माह के वेतन और फेस अटेडेंस का विरोध कर रहे कर्मियों ने समिति सयोंजक रघुवंश मिश्रा के नेतृत्व में दोपहर बाइक रैली निकाली और जनता को अपनी मांगों से साझीदार किया। मुख्य अभियंता कार्यालय से निकली बाइक रैली पुष्पराज चौराहा, जीआईसी, महिला अस्पताल, रिकाबगंज चौराहा होते हुए गांधी पार्क और सदर तहसील से पुनः अभियंता कार्यालय पहुंची। इस दौरान एक हजार से अधिक कर्मियों ने भागीदारी करते हुए पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को चेताया। सयोंजक रघुवंश मिश्रा ने बताया कि धरना विरोध सभा अनवरत जारी रहेगी। यदि मांग नहीं मानी जाती है तो सोमवार से आन्दोलन को विस्तार दिया जाएगा। बाइक रैली में जय गोविंद, सुशील, ज्ञानेंद्र यादव, मुकेश यादव, मतादीन, अनुराग श्रीवास्तव, आशीष सिंह, प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

Similar News