'हर आतंकी को चुन-चुनकर मारेंगे', पहलगाम के दहशतगर्दों को अमित शाह का कड़ा संदेश

Update: 2025-05-01 13:30 GMT

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे. आतंक के आंकाओं को नहीं बख्शेंगे. आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टालरेंस की नीति है.

शाह ने कहा कि 90 के दशक से कश्मीर में आतंक चला रहे हैं. उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है. वो ये ना समझे कि हमारे 27 लोगों को मारकर वो अपना मकसद पूरा कर लेंगे. कोई कायराना हरकत करके अगर कोई समझता है कि ये उसकी जीत है तो मैं बताना चाहता हूं कि किसी को बख्श नहीं जाएगा. देश के इंच इंच जमीन से आतंक का खत्मा करके रहेंगे.

‘ये लड़ाई का अंत नहीं..चुन-चुनकर जवाब मिलेगा’

उन्होंने कहा कि ये लड़ाई का अंत नहीं है बल्कि शुरुआत है. सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि चुन चुनकर जवाब मिलेगा और जवाब भी लिया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी है, जिसने भी ये कृत्य किया है उसको उचित दंड दिया जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

Similar News