इनकम टैक्स बार ने आयकर मुख्य आयुक्त का सम्मान करते हुए भावभीनी विदाई की।

Update: 2023-03-25 11:46 GMT


आयकर विभाग के सभागार में आज इनकम टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी द्वारा आयोजित स्वागत एवं विदाई समारोह में मुख्य आयकर आयुक्त प्रयागराज श्री संजय अवस्थी का सम्मान किया गया। वे 31 मार्च को प्रयागराज से सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। इस अवसर पर उनके वाराणसी आगमन पर आयकर कार्यालय में उनका स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आसिम जफर ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य आयकर आयुक्त आयकर श्री संजय अवस्थी जी के विभाग में अपनी सेवाकाल के दौरान करदाताओं व टैक्स प्रैक्टिशनर्स के हित में किए गए कार्यों को बताते हुए उनका स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में एआईएफटीपी ने भी अपनी सहभागिता की। एआईएफटीपी नॉर्थ जोन के चेयरमैन ओपी शुक्ला ने भाषण देते हुए मुख्य आयकर आयुक्त की भूरि भूरि की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त लियाकत अली आफाक़ी एवं इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अपने संबोधन किए। कार्यक्रम में इनकम टैक्स बार, एआईएफटीपी और आयकर विभाग वाराणसी की ओर से मुख्य आयकर आयुक्त को स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए बार और उसके सदस्यों की प्रशंसा की। बार और आयकर विभाग के आपसी सहयोगात्मक संबंधों की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह बंटी ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव एआईएफटीपी के सचिव पुनीत कुमार सिंह ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष गण रतन चंद्र वर्मा, विपिन शंकर गुप्ता, लवकुश सिंह, योगेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा संजय कुमार वर्मा, ब्रिज गोपाल दास, राजेंद्र कुमार चौरसिया, आशुतोष भारद्वाज, सीए डीके सिंह तथा आयकर विभाग की अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Similar News