ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी की दर्दनाक मौत: मालगाड़ी की चपेट में आकर गई पूजा राजभर की जान
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल
चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचमन रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने न केवल रेलवे कर्मचारियों को, बल्कि स्थानीय लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया। चतुर्थ श्रेणी की महिला रेलकर्मी पूजा राजभर ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मूल रूप से सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुईपुर गांव की निवासी पूजा राजभर वीरेंद्र राजभर की पत्नी थीं। वह कुचमन रेलवे स्टेशन पर बतौर ग्रुप-डी कर्मचारी कार्यरत थीं। सोमवार को पूजा रोज की तरह अपनी ड्यूटी निभा रही थीं और अप दिशा में आने वाली किसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बीच डाउन दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी भीषण थी कि पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पूजा के सहकर्मी शोक में डूब गए। कुछ ही देर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो ड्यूटी में किसी स्तर पर लापरवाही हुई या फिर तकनीकी खामी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है। हालांकि, अभी तक जांच में कोई स्पष्ट निष्कर्ष सामने नहीं आया है।
पूजा राजभर की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। उनके पति वीरेंद्र राजभर और अन्य परिजन स्तब्ध और शोकाकुल हैं। गांव और स्टेशन के लोगों ने रेलवे प्रशासन से मृतका के परिवार को समुचित मुआवजा, नौकरी और अन्य सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि इस दुख की घड़ी में परिवार को कुछ राहत मिल सके।
रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।