चंदौली में बड़ा मोबाइल चोरी रैकेट बेनकाब: डीडीयू जीआरपी की कार्रवाई में 61 महंगे ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद, शातिर चोर साजन शेख गिरफ्तार

Update: 2025-05-12 10:57 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर : डीडीयू जीआरपी (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे पुलिस) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी के एक अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। जीआरपी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के शातिर चोर साजन शेख को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 61 महंगे ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी साजन शेख, मालदा (पश्चिम बंगाल) का निवासी है, जो लंबे समय से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुराकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने का काम कर रहा था। पुलिस को यह कामयाबी जीटीआर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान मिली, जब साजन चोरी किए गए मोबाइल की बड़ी खेप लेकर पश्चिम बंगाल वापस लौटने की फिराक में था।

बरामद मोबाइल फोनों में आईफोन, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, वनप्लस जैसे हाई-एंड ब्रांड शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही वाराणसी और डीडीयू जीआरपी थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।डीडीयू जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मोबाइल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र की गई सतर्क जांच का नतीजा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Similar News