भारत-पाक संघर्ष के शहीदों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, विशेष संसद सत्र की उठी मांग
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
मुगलसराय, चंदौली। भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और निर्दोष नागरिकों की याद में रविवार को मुगलसराय के सुभाष पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शहर के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह 'मुन्ना' ने केंद्र सरकार से लोकसभा में विशेष सत्र बुलाने की मांग की, जिसमें हाल ही में हुए भारत-पाक युद्ध, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और अचानक हुए युद्धविराम जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि ऑपरेशन की सफलता के बाद बिना स्पष्ट कारणों के युद्धविराम क्यों हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि हाल ही में पहल्गाम में हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों और जवानों की जान गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने साहसिक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में भी भारत के कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा, हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरी कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना के साथ खड़ी है और हम उनकी बहादुरी को नमन करते हैं।इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदों के परिजनों को उचित सम्मान और आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई निर्णायक होनी चाहिए और सरकार को सेना को पूर्ण स्वतंत्रता देनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान राम जी गुप्ता, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, संगीता सिंह, शमीम सादात, दशरथ चौहान, राज किशोर सिंह, विजय गुप्ता, राकेश सिंह, मोहम्मद आफताब, निखिल सिंह, इम्तियाज अहमद, उषा यादव, अनवर सादात, रामसेवक पटेल, नवीन पांडेय, ध्रुव कुमार सिंह, संतोष तिवारी, इसरार कुरैशी, हेलेन पैट्रिक, साबिर राइन, हमीर शाह जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, संजय जायसवाल, मनोज यादव, गोविंद पटेल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।