अयोध्या। गौतम बुद्ध भगवान की जयंती कौशल्याघाट अयोध्या स्थित हेला समाज के मंदिर पर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद सुल्तान अंसारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार भारती ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पप्पू भारती ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी ने कहा कि हम सभी को गौतम बुद्ध और डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्गों पर चलना होगा। तभी हमारा देश और समाज का सही रूप से विकास होगा। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध मानवता के प्रेमी रहे। उन्होंने मानवता को गले लगाया। मानव कल्याण हेतु वे सदैव समर्पित रहे। शांति अहिंसा मानव कल्याण उनका उद्देश्य रहा।इससे पूर्व उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद सुल्तान अंसारी रहे। उन्होंने सभी को गौतम बुद्ध जयंती की बधाई दी और कहा कि हम सभी को गौतम बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए हुए मार्गों पर चलना चाहिए।आज के युवाओं को चाहिए कि वह अंबेडकर और गौतम बुद्ध के उपदेशों को समझे आत्मसात भी करे।
इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक मंगल प्रसाद भारती, महेंद्र प्रसाद बौद्ध, गौतम कुमार, रंजन भारती, संगीता भारती आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष पप्पू भारतीय ने कहा कि दलित पिछड़ा गरीब समाज को शिक्षा को अपनाना होगा। तभी उनका विकास होगा। उन्होंने कहा कि समाज से कुरीतियों को मिटाना होगा। शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने बताया कि हेला समाज के मंदिर में बच्चों के पठन- पाठन कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर डॉक्टर केसरी लाल, राम चंद्र गौतम, मनोज कुमार, मोहित कुमार ,सुरेश कुमार ,मनोहर लाल, शिव कुमार ,श्याम कुमार ,ईश्वर चंद, श्याम जी, संदीप कुमार, चंद्रप्रकाश, जयप्रकाश ,नारायण, दिलीप कुमार, विशाल भारती, अनिल कुमार, पवन कुमार और चंचल आदि उपस्थित रहे।