शराब तस्करी का प्रयास नाकाम: तीन तस्कर गिरफ्तार, 19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

Update: 2025-05-13 10:43 GMT


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली:चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री पार्क के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 19.125 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार और दीपक कुमार बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी रणवीर कुमार पटना के बहादुरपुर का निवासी है। तीनों के पास से शराब से भरे तीन पिट्ठू बैग बरामद किए गए।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हें के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Similar News