नुकसान की बात मानने लगा पाकिस्तान, भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा आया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई में पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हुआ है. जिसको पाक सरकार लगातार छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन छिपाए नहीं छिप रहा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर पाकिस्तान ने हमले किए, जिनका जवाब भारत ने पाकिस्तान को इतना खतरनांक दिया कि 4 दिनों की लड़ाई में पाकिस्तान के बड़े शहरों में भारतीय गोलबारूद की गूंज सुनाई दी, कई एयर बेस, एयरपोर्ट और स्टेडियम तबाह हो गए.
इतनी मार खाने के बाद भी पाकिस्तान अपने आप को जीता हुआ दिखा रहा था और अपने मारे गए सैनिकों की संख्या बताने से बच रहा था. हालांकि अब ये संख्या जारी कर दी गई है. जिसमें पता चला है कि भारत के साथ तनाव में पाकिस्तान के 11 जवान मारे गए और 78 घायल हो गए.
एयरफोर्स और आर्मी दोनों की जवानों की हुई मौत
पाकिस्तान आर्मी की ओर से जारी की गई लिस्ट में पाक थल सेना के 6 सैनिक और वायु सेना के 5 सैनिक शामिल हैं. थल सेना में नाइक अब्दुर्रहमान, लांस नाइक दिलावर खान, लांस नाइक इक़रामुल्लाह, नाइक वकार खालिद, सिपाही मोहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार की मौत हुई है.
वहीं वायु सेना के 5 सैनिक में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ़, चीफ टेक्नीशियन औरंगज़ेब, सीनियर टेक्नीशियन नजीब, कॉर्पोरल टेक्नीशियन फारूक और सीनियर टेक्नीशियन मुबश्शिर की मौत हुई.
4 दिनों मे ही याद दिलाया अमेरिका
भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों को इस तरह जवाब दिया कि उसको जंग रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुहार लगानी पड़ी. ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया, जिसके बाद से पाकिस्तान अपने आपको जीता हुआ दिखा रहा था. लेकिन ये आंकड़े इस बात का सबूत है कि भारत ने पाकिस्तान को गहर चूक दी है. बता दें कि भारतीय सेना की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के भी 8 सुरक्षा बल शहीद हुए हैं.