सोनभद्र में अवैध अस्पतालों और फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग तेज

Update: 2026-01-09 05:52 GMT

सोनभद्र।

जनपद सोनभद्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, नर्सिंग होम और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनकल्याण सेवा संस्थान एवं विश्व पुरोहित यजमान न्याय परिषद ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि जनपद में बड़ी संख्या में ऐसे अस्पताल और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, जिनके पास न तो आवश्यक पंजीकरण है और न ही योग्य चिकित्सक। कई स्थानों पर बिना डिग्रीधारी लोग डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे आम जनता की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमानी फीस वसूली जा रही है और आपातकालीन सेवाओं के नाम पर लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। संस्था का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ऐसे अवैध अस्पताल बेखौफ होकर कार्य कर रहे हैं।

संस्था ने ज्ञापन में मांग की है कि जनपद सोनभद्र में संचालित सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लीनिकों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, फर्जी डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई हो तथा बिना मान्यता चल रहे अस्पतालों को तत्काल सील किया जाए। साथ ही, दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की गई है।

संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Similar News