SDM ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

Update: 2020-05-23 16:47 GMT

आजमगढ़

उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर व तहसीलदार तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर द्वारा अतरौलिया स्थित रामनाथ धनंजय पीजी कॉलेज में बने फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैसिलिटी कोरन्टीन में बने कमरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी तरीके से सेनीटाइज करवाया गया क्योंकि बीते दिनों इसी कोरन्टीन सेंटर पर परानपुर के रघुनाथ और उनके एक लड़के को रखा गया था रघुनाथ की कोरोना संदिग्ध के रूप में मृत्यु हो गयी, उसकी तथा लड़के की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है जिसको देखते हुए पूरे कमरे को सील कर दिया गया है तथा अच्छे तरीके से पूरे कमरे को सैनिटाइज करवाया गया। अभी वर्तमान में इस सेंटर पर 5 लोगों को रखा गया है उनके रहने के लिए अलग-अलग कमरे आदि की ब्यवस्था हैं तथा कमरों को पूरी तरीके से सैनिटाइजर करवाया गया है पूरी साफ सफाई के साथ 5 लोगों को रखा गया है। फैसिलिटी कोरन्टीन सेंटर में इनका दिन पूरा होने के बाद इन्हें  छुट्टी दे दी जाएगी तथा जो 5 लोग इसमें पहले से रह रहे थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें राशन किट देकर छोड़ दिया गया है। इसी क्रम में फैसिलिटी कोरन्टीन सेंटर पर बने कम्युनिटी किचन की गुडवत्ता भी देखी गयी।  इस मौके पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शुक्ला प्रसाद पांडे, तहसीलदर बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह  आदि  सहित उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News