संतकबीरनगर: सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें फूलों की बरसात कर होली खेली गई. इस दौरान जुटे गुरुजनों ने ब्रज की होली के रसिया पर जमकर उत्सव मनाया.
सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, के निर्देशन में फूलों की होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों ने अपने गुरुजनों को गुलाल लगाया तथा पैर छूकर उनसे विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी प्रबन्ध तन्त्र को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसलिए सभी लोगों को भेदभाव भुलाकर होली का त्योहार मनाना चाहिए।