प्रेमानंद महाराज को किडनी देना चाहते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

Update: 2025-08-15 14:33 GMT

शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया। रिपोर्ट के अनुसार प्रेमानंद महाराज की सेहत के बारे में जानने के बाद राज कुंद्रा ने उन्हें किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है। वह चाहते हैं कि महाराज जी को अपनी एक किडनी दे दें। ताकि प्रेमानंद जी स्वस्थ रहें। इसपर प्रेमानंद महाराज ने भी शानदार उतर दिया, जिसे सुनकर कपल भी खुश हो गया।

प्रेमानंद महाराज के बारे में हर कोई जानता है कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं इसके बावजूद वह जिंदा है और अपने भक्तों को भी राधा रानी में विश्वास दिलाते नजर आते हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा प्रेमानंद महाराज से मिलने और उनकी आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे। इस दौरान शिल्पा ने महाराज जी से पूछा कि कैसे राधा का नाम जपा जाए। साथ ही राज कुंद्रा ने महाराज जी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की। इस पूरी बातचीत में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी है और वह पिछले 10 सालों से इससे जूझ रहे हैं और कभी भी भगवान का बुलावा आ सकता है। अब वह मौत से भी नहीं डरते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज की बातों को सुनने के बाद राज इमोशनल हो जाते हैं और बोलते हैं कि मैं आपको पिछले 2 साल से फॉलो कर रहा हूं। मेरे पास कोई सवाल नहीं हैं क्योंकि आपके वीडियो हमेशा मेरे सवालों के जवाब होते हैं और मेरे हर डर का उतर होते हैं। महाराज जी आप सबके लिए इंस्पिरेशन हो। मुझे आपकी तकलीफ के बारे में पता है मैं अगर कभी आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम। आपकी मदद मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

Similar News