जीएसटी को लेकर दिवाली पर होगा बड़ा धमाका, पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कर दिया ऐलान

Update: 2025-08-15 09:21 GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देश के हित में कई घोषणाएं की। पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी में कुछ बदलाव करेगी। ये बदलाव ऐसे होंगे जिससे लोगों को और भी आसानी होगी। उन्होंने इसे दिवाली का तोहफा बताया है।

युवाओं के लिए अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि आज महंगाई कंट्रोल में है। हमारे मैक्रो इंडिकेटर बहुत मजबूत है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास करती है और बढ़ती हुई इस व्यवस्था का लाभ मेरे देश के गरीबों, किसानों, नारीशक्ति को मिले। पीएम मोदी ने कहा कि इस दिशा में इस दिशा में हम नए नए प्रयास कर रहे हैं। युवाओं के लिए अवसर बन रहे हैं। आज भागती अर्थव्यवस्था से पूरी दुनिया आश्वस्त है, भारत की वित्तीय ऊर्जा का भरोसा दुनिया में पनपा है। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों ऐसे ऐसे कानून हैं हमारे देश में छोटी छोटी चीजों के लिए जेल में डालने का कानून है, मेरे देश के नागरिकों को जेल में बंद करने वाले जो अनावश्यक कानून है उसे खत्म करने होंगे।

दिवाली पर होगा धमाका

पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दीवाली में आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। पूरे देश में टैक्स के बर्डन को कम किया टैक्स की व्यवस्थाओं को काम किया। 8 साल के बाद समय की मांग है कि इसका रिव्यू करें। हमने हाई पावर कमिटी बनाकर इसका रिव्यू किया राज्यों से भी विचार विमर्श किया।

चीजें होंगी सस्ती

उन्होंने कहा कि हमने जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं जो दिवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य लोगों के लिए टैक्स भारी संख्या में कम हो जाएंगे। बहुत बड़ी सुविधा होगी। हमारे एमएसएमई और लघु उद्यमी को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी। उससे अर्थव्यवस्था को भी एक नया बल मिलने वाला है।

Similar News