एस. बी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Update: 2025-08-15 10:50 GMT

कानपुर रोड स्थित एस. बी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विवेक सिंह यादव एवं चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत स्पोर्ट्स कोच मोहित कुमार ने छात्रों से देशभक्ति के जोशीले नारे लगवाए।

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति में छात्रों ने भगत सिंह को फांसी दिए जाने का दृश्य प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक, छात्र और स्टाफ भावुक हो उठे।

अपने संबोधन में विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने कहा कि हमें आज़ादी का असली अर्थ समझना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाजी लगाकर यह देश आज़ाद कराया, और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपसी नफरत, जात-पात और धर्म के विभाजन से ऊपर उठकर “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना अपनाएं। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी, निष्ठा और शिक्षा के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

अंत में सभी छात्रों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Similar News