श्री सिद्धनाथ महादेव’ के नाम से पुलिस चौकी , मिलेगी नई पहचान

Update: 2025-08-15 10:32 GMT

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली क़ानूनगोपुरा पुलिस चौकी का नाम बदलने का निर्णय प्रशासन ने ले लिया है। अब यह चौकी ‘श्री सिद्धनाथ महादेव’ क़ानूनगोपुरा के नाम से जानी जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नाम परिवर्तन का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है, जिसके पूर्ण होने के बाद नया नाम प्रभावी होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क़ानूनगोपुरा क्षेत्र स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव पांडव काल से धार्मिक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए चौकी के नाम बदलने के फैसले का व्यापक स्वागत किया जा रहा है। नागरिकों का मानना है कि इससे क्षेत्र की पहचान और प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

Similar News