लखीमपुर खीरी- आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश, जुमे की नमाज के बाद जुटे सैकड़ों लोग, कोतवाली का घेराव... नारेबाजी-हंगामा
लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर आरोपी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मैलानी थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी किशोर ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाया, जिसे उसके ही दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। बृहस्पतिवार को मुस्लिम समाज के लोग आरोपी को पकड़कर गोला कोतवाली लाए।
आरोपी किशोर ने माफी का वीडियो किया जारी
कोतवाली में आरोपी के अभिभावक और मुस्लिम समाज के लोगों के मध्य सुलह समझौता हुआ। आरोपी किशोर ने माफी का वीडियो भी जारी किया। लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मामला फिर से बिगड़ गया। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने नारेबाजी की।
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के साथ कई लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में सीओ रमेश कुमार तिवारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के मध्य वार्ता हुई। बताया गया कि दोनों के बीच समझौत हो गया है। सूचना पर हिंदू संगठनों के विपिन कुमार मिश्रा, डॉ पीयूष शुक्ला आदि भी पहुंचे थे।