वडोदरा : गोत्री क्षेत्र में 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन

Update: 2025-08-16 06:51 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

गोत्री क्षेत्र में 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकेत नेपाली करेंगे।

संकेत नेपाली ने 18 वर्ष की उम्र से ही ठान लिया था कि वह न केवल स्वयं रक्तदान करेंगे, बल्कि युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उनका मानना है कि युवाओं को सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए और ऐसे समय पर रक्तदान करना चाहिए, जब देश के युवाओं और सीमा पर तैनात भारतीय सेना को इसकी आवश्यकता हो। उन्होंने 18 साल की उम्र में पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था और अब 22 वर्ष की आयु में भी लगातार रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

संकेत नेपाली राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं, जबकि गुजरात राज्य स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं। खेल के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ, वह समाजसेवा को भी बराबर महत्व देते हैं।

श्रीराम व्यायाम शाला के माध्यम से संकेत नेपाली कबड्डी खेलने वाले युवकों और युवतियों को फ्री कोचिंग उपलब्ध कराते हैं। शहर में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित कर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बच्चों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुआ और उन्होंने पदक भी हासिल किए।

सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रियता उल्लेखनीय रही है। दीपावली पर वे गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े और मिठाई वितरण करते हैं। ब्लाइंड संस्थाओं में गिफ्ट और उपहार पहुंचाते हैं। इसके अलावा वे वृक्षारोपण जैसे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में भी भागीदारी निभाते हैं।

शिविर के आयोजक

संकेत नेपाली (अध्यक्ष, श्रीराम व्यायाम शाला)

दिलीप नेपाली (अध्यक्ष, लक्ष्मीनगर चैरिटेबल ट्रस्ट)

मनबंधु के. जैन (अध्यक्ष, उम्मीद फाउंडेशन एवं द रॉयल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड)

स्थान एवं समय

स्थान : रॉयल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, सीनेट स्क्वायर के सामने, गंगोत्री अपार्टमेंट, गोत्री रोड, वडोदरा

समय : सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

Similar News