उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है 'तान्हाजी, योगी सरकार आज लेगी फैसला
'तान्हाजी: अनसंग वैरियर' फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है। यह फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्ध योद्धा तान्हाजी के युद्ध जीतने के संघर्ष की कहानी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानि 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इनमें से एक 'तान्हाजी' फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कराने का प्रस्ताव है। योगी सरकार अगर इस प्रस्तावों को मंजूरी दे देती है तो अजय देवगन की यह फिल्म पूरे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश सरकार किसानों व बटाइदारों के लिए एक बड़ी योजना शुरू कर सकती है। इसके लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना में बदलाव कर उसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इससें प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके साथ ही इतना ही लाभ दिव्यांग होने पर मिलेगा।