बलिया : श्मशान घाट के रास्ते मे हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध पांडा समाज ने ज्ञापन सौंपा

Update: 2020-01-13 02:28 GMT


रिपोर्टर- आसिफ  ज़ैदी

बात करते है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले कि जहाँ  शहर कोतवाली क्षेत्र  में जोरो में  शोर से अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा हैं ये शहर कोतवाली पुलिस के रहमोकरम पर धड़ल्ले से हो रहा हैं जिसकी शिकायत गंगा तटीय पंडा समिति शहर भृगु क्षेत्र चित्रगुप्त मार्ग भृगु आश्रम बलिया के सदस्यों ने जिलाधिकारी से भी कि है बलिया शहर के  बिलकुल  करीब श्मशान घाट जाने वाले रास्ते मे हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध अपना ज्ञापन सौंपा । और बताया कि खनन का खेल लंम्बे समय से पुलिस के संरक्षण में चल रहा हैं जिसकी  वज़ह से श्मशान घाट का अस्तित्व खत्म होता जा रहा हैं ।इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की हैं। तथा कार्यवाही की मांग करते हुए जनपद के आम जनमानस की भावनाओं और चिंताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थलीय जांच कराकर उक्त मार्ग से अवैध खनन को तत्काल  बंद किया जाए । तथा आम जनमानस के लिए मार्ग को ठीक कराया जाय। जिससे शवदाह करने वाले आम जनमानस को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

वर्षों से शवदाह हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों से लोग शवों को लेकर इसी मार्ग से श्मशान घाट जाते है,अभी कुछ दिन पहले ही नगरपालिका अध्यक्ष बलिया द्वारा इस मार्ग का समतलीकरण कराया गया था । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अशोक पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय,  भोला, बांके बिहारी पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, राम नारायण पाण्डेय, चिंटू पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, मंतोष पाण्डेय, विनय पाण्डेय, कमलेश कुमार पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, राम कुमार पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, अमित पाण्डेय आदि लोग रहे ।




 




Similar News