मऊ : धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया

Update: 2020-01-12 13:42 GMT

मऊ । मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी मल्लाहटोली में धर्मांतरण की सूचना पर रविवार की दोपहर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्‍यक्ति को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपित व्‍यक्ति पर लोगों के धर्मांतरण का आरोप लगाया है। वहीं इस दौरान प्रार्थना कर रहे लोगों ने धर्मांतरण से इंकार किया है। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से मौके पर काफी देर तक तनाव की स्थिति भी बनी रही।

इससे पूर्व क्षेत्र में लंबे समय से रविवार को प्रार्थना सभा करने और धार्मिक प्रवचन के बीच चंगाई को लेकर लोगों की काफी जुटान होती थी। पूर्व में भी क्षेत्र में धार्मिक विवाद को देखते हुए रविवार को स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी। जानकारी होने पर पुलिस मौेके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ भी किया। इस दौरान धार्मिक क्रियाकलापों में लिप्‍त एक व्‍यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। वहीं मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद विवाद भी हुआ। हालांक‍ि पुलिस के हस्‍तक्षेप की वजह से विरोध की स्थिति नहीं बनी। वहीं पुलिस ने भी मामले की पूरी पड़ताल करने के बाद आवश्‍यक कार्रवाई करने की जानकारी दी है। 

Similar News