वाराणसी/पिंडरा
पिंडरा विकास खण्ड के रतनपुर में रविवार को अमरावती संस्था द्वारा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी असहाय व दिव्यांगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्र व रविप्रकाश पांडेय ने कहाकि जनसेवा की भावना से असहाय लोगों की सेवा करना सकून देता है। कम्बल वितरण के दौरान डॉ जेपी दुबे, हौसिला पांडेय,शैलेश पांडेय, नलनिकान्त मिश्र, पप्पू मिश्र, विपिन चौरसिया, श्रीकांत व फौजदार शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।
वही खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई परिसर में 100 लोगों को कम्बल वितरण किया। इस दौरान सरोज कुमार उर्फ मुन्ना चौबे, नंदन चौबे ,अखिलेश , दिनेश सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी