कन्नौज में भिड़ंत के बाद ट्रक-बस में आग लगने के बाद अबतक दस लोगों की मौत की पुष्टि और 21 घायलों के अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने भी घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही इन नेताओं ने घटना को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कठघरे में खड़ा किया है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ पार्टी के ट्वीट को भी टैग किया है। उन्होंने लिखा है कि-कन्नौज के अग्निकांड में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। लोगों की जान बच भी सकती थी, अगर भाजपा सरकार संकीर्ण राजनीतिक सोच की वजह से सपा काल में बने फायर स्टेशन को बंद नहीं करवाती, जो घटना स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर बना था। दुखद!
इसके अलावा समाजवार्दी पार्टी के ट्वीट को भी उन्होंने टैग किया है, जिसपर लिखा गया है-कन्नौज के छिबरामऊ के निकट भीषण सड़क हादसा अंत्यंत दुखद घटना! बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हृदयघाती ! ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना! राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव प्रयास करे सरकार।
उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बता दें कि दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर घिलोई के पास आमने-सामने भिड़ंत के बाद ट्रक और स्लीपर बस में आग लग जाने से दोनों ही वाहन धू-धूकर जल उठे। जिसमें करीब 20 लोगों की जलकर मौत हो गई।
फर्रुखाबाद की स्लीपर बस गुरसहायगंज से सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी। छिबरामऊ से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम घिलोई के पास बेवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी जल्दी विकराल हो उठी कि बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। किसी तरह करीब 10 सवारियों ने कूदकर जान बचाई।