हापुड़. एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला गढ कोतवाली क्षेत्र के स्याना रेलवे फाटक का है. कहा जा रहा है कि दोनों युवक-युवती गुरुवार से लापता थे. उनके परिजन ढूंढ रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों आज सुबह मुरादाबाद- दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे दोनों मौके पर ही मौत हो गई.
प्रेम प्रसंग का मामला
हापुड़ एसपी ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल थे और प्रथम दृष्टतया ये लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है. प्रेमी युगल गढ कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर के रहने वाले थे. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है.
बता दें कि बीते साल मथुरा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान बॉबी के रूप में हुई थी. घटना मथुरा के राया थाना क्षेत्र की थी. कहा जा रहा था कि कोयल फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर कोयल निवासी बाबी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बॉबी के परिजनों ने बताया कि बॉर्बी पुत्र नानक चंद घर से शौच करने के लिए बाहर निकला था, लेकिन उसकी मौत की सूचना मिली.