निर्विघ्न राम मंदिर निर्माण हेतु अखंड जप संपन्न हुआ

Update: 2019-11-09 07:04 GMT

वाराणसी। मुमुक्षु भवन में १०८ ब्राह्मणों द्वारा अखंड जप का एवं पूजन का कार्य संपन्न हुआ ।यह पूजन का कार्य हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडे के नेतृत्व में कराया गया जिससे देश में शांति बनी रहे, हमारा देश अखंड हो और श्री राम मंदिर का शीघ्र अति शीघ्र निर्विघ्न रूप से भव्य निर्माण हो, राम मंदिर निर्माण में किसी भी तरह का कोई बाधा ना हो इसलिए ये पूजन का कार्यक्रम किया गया।

रोशन पाण्डेय ने कहां बरसों से हमें जिस फैसले के आने का इंतजार था जिसके लिए हर एक हिंदू भाई की आंखें तरस रही थी वह दिन आज आ गया और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही भव्य श्री राम मंदिर‌ का निर्माण होगा।

रोशन पाण्डेय ने आगे कहा कि पूरी दुनिया राम को आदर्श मानती है। श्री राम भगवान है और दुनिया राम का है।

इस मौके पर भागवताचार्य डा.धननंजय तिवारी ने कहा कि सभी देशवासियों से अनुरोध है कि देश में शांति वातावरण बनाए रखे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करें की वह जो निर्णय देगी सर्वमान्य है। श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ है ये सिद्ध है तथा कुछ तथाकथित लोगों द्वारा यह विवाद किया गया है। क्योंकि

सियाराम मय सब जग जानी करहु प्रणाम जोरि जुग पानी

हम राम से खूद को अलग नहीं मानते हैं। पूरी दुनिया राममय है।राम से अलग कुछ नहीं है।

इस मौके पर पुजन में शांतिपाठ का मंत्रोच्चारण कर शांति की प्रार्थना की गई है।इस मौके पर रोशन पाण्डेय के साथ १०८ ब्राह्मण मौजूद रहे।

Similar News